जो तकनीशियन मोबाइल की नॉर्मल रिपेयरिंग कर लेते हैं मगर उन्हें डेड सेट रिपेयरिंग करने में बहुत असुविधा होती है क्यूंकि 90 पर्सेंट तकनीशियन मोबाइल डेड सेट रिपेयर करने का स्टेप - बाई- स्टेप तरीका नही जानते ,
एक्ज़ाम्पिल के लिए समझते हैं की जब भी उनके पास कोई डेड सेट आता है तो वो उसकी बैटरी में वोल्ट पुरे करके या सेट को धोकर या या सेट की शोर्टिंग निकालकर डेड सेट ऑन कर लेते हैं
परन्तु अगर अब भी सेट ऑन नही होता है तो उनकी समझ में नही आता है की कैसे उस डेड सेट की वास्तविक समस्या तक पहुंचे और सेट रिपेयर करें तो इस कोर्स में हम किसी भी डेड सेट को स्टेप - बाई- स्टेप किस तरह रिपेयर कर सकते ये सब समझेंगे
जो लोग मोबाइल रिपेयरिंग में आगे एडवांस लेवल पर जाना चाहते हैं परन्तु कोचिंग इंस्टिट्यूट सेंटर्स की महंगी फीस के कारण अपने मोबाइल रिपेयरिंग सीखने के लक्ष्य को पूरा नही कर पा रहे हैं या उनके पास कोचिंग इंस्टिट्यूट ज्वाइन करने का समय नही है
IT IS A 2 LEVEL ADVANCED DEAD MOBILE REPAIRING COURSE
PREMIUME COURSE बहुत कम बजट में प्रीमियम Basic to Advance Mobile Repairing कोर्स
NO TRAVEL BOUNDATION
आप इसे अपने अपने Mobile या PC पर ही इसे घर से या शॉप से सीख सकते हैं इसके लिए कोई टाइम फिक्स करने की आवश्यकता नही , न ही घर या शॉप से कंही दूर जाने की आवश्यकता है